Related Off page Techniques

Sunday 22 May 2016

Yahoo answers in hindi - याहू आंसर क्या है ??



Yahoo answers एक तरह से कम्युनिटी है जन्हा लोग आते है और कुछ भी सवाल पूछ सकते है और अपने doubts क्लियर कर सकते है | Internet के आने से पहले का दौर कुछ और था तब केवल बैठक या किसी नुक्कड पर बैठकर चीजों के बारे में बहस होती थी या ज्यादा से ज्यादा फ़ोन कॉल | अब ऐसा नहीं है अब internet के आने के बाद पूरी दुनिया जैसे सिमट गयी हो | इन्टरनेट के आने के बाद लोगो के विचार रखने और जाहिर करने के तरीकों में भी बदलाव हुआ है और आप देख सकते है internet पर हर विषय पर कोई कोई forum या मंच ऐसा है जन्हा आप अपने विचारों का आदान प्रदान कर सकते है |

http://seohindiclass.blogspot.in/

Yahoo answers क्या है/What is Yahoo Answer 

यह असल में एक तरह से जो लोग याहू के user है उनके लिए कुछ कुछ forum जैसा ही है जन्हा आप आप कोई भी question जो आपके दिमाग में है आप उसे पोस्ट कर सकते है और दूसरे users जिनको उस विषय में बारे में जानकारी है वो आपके सवालों का जवाब देख सकते है जवाब दे सकते है  और खुद भी question पूछ सकते है | इस तरह से जानकारियों का आदान प्रदान होता है और और बहुत सी websites जो है वो अपने users से फीडबैक लेने के लिए इस तरह के forum का इस्तेमाल अपनी websites पर भी करती है |

कैसे करें Yahoo answers का उपयोग / Use of yahoo answers

सबसे पहले इसके लिये आपके पास yahoo का अकाउंट होना जरुरी है उसके बाद आप बड़ी आसानी से लॉग इन करके yahoo answers के पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही अगर आपका सवाल visual है तो आप उसके साथ कोई फोटो या स्क्रीनशॉट भी attach कर सकते है |


नोटहम अपने सभी visitors से अनुरोध करते है की अगर आप को ये ब्लॉग हेल्पफुल लगा हो तो अपने सभी मित्रो के साथ सांझा करे और देखते रहे और सीखते रहे धन्यवाद् |
See more at: http://seohindiclass.blogspot.in/

Tuesday 17 May 2016

What is CSS सीएसएस सीखें हिन्‍दी में - (Learn CSS in Hindi)

http://seohindiclass.blogspot.in/ 
 
सीएसएस का पूरा स्‍वरूप है - कॉस्‍काडिंग स्‍टाइल शीट्स । ( Cascading Style Sheets ) इसका प्रयोग एचटीएमएल पेज को सुन्‍दर व आकर्षक बनाने के लिये किया जाता है । सीएसएस के प्रयोग से आपका सामान्‍य सा दिखने वाला एचटीएमएल पेज अत्‍यन्‍त आकर्षक दिखने लग जाता है । आपके पेज पर वांछित ब्‍लाक्‍स, वांछित स्‍थान पर वांछित रंग से बनाने के लिये, अपने पेज के कान्‍टेन्‍ट को आवश्‍यकतानुसार सुन्‍दर, लम्‍बा-चौडा बनाने के लिये, अपने टेक्‍स्‍ट को सुन्‍दर बनाने व विविध रंगों से सजाने के लिये, अपने पेज में लगे हुए चित्रों का आकार प्रकार आदि आवश्‍यकतानुसार बनाने के लिये तथा अन्‍य बहुत सारे डिजाइन कार्य को करने के लिये हम सीएसएस का प्रयोग करते हैं ।

सीएसएस सीखने के पहले हमें एचटीएमएल का पूरा ज्ञान होना आवश्‍यक है । यदि हम एचटीएमएल की जानकारी नहीं रखते हैं तो सीएसएस हमारे लिये बिलकुल बेइमानी है । इसे सीखकर भी हम इसका कोई प्रयोग नहीं कर सकते क्‍यूँकि यह स्‍वतन्‍त्र रूप से प्रयुक्‍त नहीं होता है अपितु एचटीएमएल टैग्स पर लिखा जाता है व एचटीएमएल टैग्‍स पर ही कार्य करता है । इसलिये सीएसएस सीखने से पहले आपको एचटीएमएल का सामान्‍य ज्ञान तो होना आवश्‍यक ही है ।

नोटहम अपने सभी visitors से अनुरोध करते है की अगर आप को ये ब्लॉग हेल्पफुल लगा हो तो अपने सभी मित्रो के साथ सांझा करे और देखते रहे और सीखते रहे धन्यवाद् |